ईद पर मस्जिद में पक्षियों की प्यास बुझाने टांगे सकोरे

0
IMG-20240412-WA0001.jpg

श्याेपुर 11.04.2024
ईद पर मस्जिद में पक्षियों की प्यास बुझाने टांगे सकोरे
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
बढ़ती गर्मी को देखते हुए शहर में समाजसेवी सगठनों ने 111 सकोरे लगाने का संकल्प लिया है। इस अभियान के तहत गुरूवार को ईद के अवसर पर हिंदू मुस्लिम भाइयों ने मिलकर पक्षी की प्यास बुझाने के लिए मस्जिद में सकोरै पात्र टांगे। सभी मुस्लिम भाइयों ने सकोरों में नियमित पानी भरने का संकल्प भी लिया और अन्य मस्जिदों में स्कोर टांगने की बात कही।
इस अभियान के सहारे आसमान पर उड़ान भरने वाले पक्षी अपना गला तर कर अपनी प्यास बुझा सकते हैं। इन दिनों वे पानी की तलाश में इधर-उधर मंडरा रहे हैं, अगर उन्हें समय पर पानी पीने को मिल जाता है तो वह अपनी प्यास बुझा सकते हैं। ऐसी ही प्यास बुझाने के लिए जगह जगह सकोरे पात्र लगाने का अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान में शामिल दिनेश साहू का कहना है कि अगर हम स्वयं सकोरे पात्र में अपने घर की बालकनी, आंगन या छत पर पक्षियों के लिए पानी रख सकते हैं। तो इससे पक्षियों के लिए अधिक लाभ होगा। इस अवसर सफीक मोहम्मद, शानू नागौरी अन्य मित्रगण उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *