बाड़मेर में पीएम मोदी की सभा
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-बाड़मेर….बाड़मेर में पीएम मोदी की सभा———–लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी आज बाड़मेर दौरे पर हैं। मोदी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि बाड़मेर में हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह का क्षेत्र है। यहां के लोगों ने हमेशा मुझे बोला है कि आप देश के दुश्मनों को सबक सिखाओ, बाड़मेर जिताने की जिम्मेदारी हमारी है। यह चुनाव लोकतंत्र को मजबूत करने का चुनाव है। कांग्रेस ने 5 दशक से ज्यादा देश पर हुकूमत की, लेकिन एक भी ऐसी बड़ी समस्या नहीं है, जिसका पूरा समाधान दिया हो।