स्कूलों में अकादमिक गतिविधियों पर फोकस करें
स्कूलो में अकादमिक गतिविधियों पर फोकस करें-कलेक्टर
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कराहल
कलेक्टर
लोकेश कुमार जांगिड द्वारा आदिवासी विकासखण्ड
के ग्राम स्यावडी एवं ककरधा में विद्यालयो के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं शिक्षको को निर्देश दिये कि अकादमिक गतिविधियो पर फोकस करते हुए शैक्षणिक स्तर में गुणवत्ता लाई जायें। उन्होने कहा कि विद्यालयो में अध्ययन एवं अध्यापन के लिए अकादमिक वातावरण का निर्माण किया जायें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा विद्यालयो के निरीक्षण के दौरान बच्चो की अभ्यास पुस्तिकाओ का अवलोकन किया तथा पाठ्य पुस्तको का वाचन कराकर अध्यापन स्तर का जायजा लिया गया।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा ग्राम स्यावडी एवं ककरधा में ग्रामीणों से चर्चा कर पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया गया। ग्राम स्यावडी में ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में एक बोर ही उपलब्ध है, जिससे पेयजल की पूर्ति हो रही है, इस पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा कार्यपालन यंत्री पीएचई शुभम अग्रवाल को नवीन बोर कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही स्कूल के बोर से एक अतिरिक्त लाइन डालने के निर्देश भी दिये गये।