रंगोली बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

0

रंगोली बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

अपने आसपास के लोगो को भी मतदान के लिए जागरूक करें-कलेक्टर

ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड ने शासकीय पीजी कॉलेज श्योपुर में आयोजित कैम्पस एम्बेसेडर कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि स्वीप गतिविधियो के तहत विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। विद्यार्थियो के द्वारा अपने-अपने कॉलेज में मतदाता जागरुकता रैली, निबंध, भाषण रंगोली, पोस्टर एवं मेहंदी, स्लोगन तथा नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमो के आयोजन में सहभागिता की जा रही है। उन्होने कहा कि विद्यार्थी अपने आसपास के लोगों को भी मतदान का महत्व समझाये तथा उन्हें अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद, डीएफओ कूनो आर थिरूकुराल, प्राचार्य डॉ विपिन बिहारी शर्मा, स्वीप नोडल डॉ ओपी शर्मा आदि प्रोफेसर एवं श्योपुर सहित गर्ल्स कॉलेज श्योपुर, ढोढर, कराहल, बडौदा कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द एवं वन मंडलाधिकारी आर थिरूकुराल द्वारा भी विद्यार्थियों को लोकतंत्र के महत्व से अवगत कराते हुए स्वीप गतिविधियों मे अधिक से अधिक भागीदारी कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कनक चोरसिया तथा रीना सुमन द्वारा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया गया, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से रेहनुमा बानो तथा शारदा राजपूत एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से सरिता वर्मन, दीपान्शा मीणा एवं प्रियंका राठौर रही। इस अवसर पर नैतिक मतदान की शपथ भी ली गई। कॉलेज के स्वीप नोडल डॉ ओपी शर्मा ने बताया कि इस अवस पर शासकीय महाविद्यालयों तथा आशसकीय महाविद्यालयों में केम्पस एम्बेसेडर का गठन किया गया है, तथा प्रत्येक महाविद्यालय में स्वीप नोडल अधिकारी बनाए गए है। गर्ल्स कॉलेज प्राचार्य प्रो अरविंद दोहरे, पीजी कॉलेज से वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ एसएन शर्मा, डा सुभाषचंद्र, डॉ रमेश भारद्वाज, श्री प्रेमचन्द एक्का, गर्ल्स कालेज से प्रो वीरेंद्र सिंह, प्रो खेमराज आर्य, प्रो प्रकाश अहिरवार, प्रो ज्योति शुक्ला, प्रो ज्योत्सना, डॉ सीमा चोकसे, श्री मनुप्रताप सिंह भदोरिया की सहभागिता से स्वीप गतिविधियो का आयोजन किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *