वन अमले को बहुत जल्द वापस लोटने की हे उम्मीद

0
IMG-20240413-WA0082.jpg

श्याेपुर 13.04.2024

वन अमले को बहुत जल्द वापस लौटने की है उम्मीद, विभाग की निगरानी जारी

– 17 दिनों से कूनो के बाहर है वीरा चीता।

ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
25 मार्च को कूनो नेशनल पार्क के रिजर्व और बफर जोन से बाहर निकलकर मुरैना जिले के जंगलों में पहुंची मादा चीता वीरा पिछले करीब 17 दिनों से लगातार कूनो से बाहर ही है।
मौजूदा दिनों में उसकी लोकेशन मुरैना के कैलारस और पहाड़गढ़ क्षेत्र के जंगल में बताई जा रही है। इसपर वन विभाग अमला लगातार नजर बनाए हुए हैं ताकि चीते की सुरक्षा की जा सके और उसकी एक्टिविटी के बारे में पता रहे।
बताया गया है कि वीरा चीता नर चीता पवन को तलाश करने के लिए पिछले 25 मार्च के आसपास कूनो से निकलकर पहाड़गढ पहुंची थी। वह लगातार कुछ दिनों तक मुरैना की ओर बढ़ती हुई जौरा तक पहुंच गई थी लेकिन,अब वह मुरैना की ओर आगे न बढ़ने की बजाए वापस कैलारस के आसपास पहुंच गई है। वन विभाग अमले को उम्मीद है कि बहुत जल्द यह चीता पवन चीते की तरह वापस कूनो लौट आएगी। इनका क्या कहना है इस बारे में कूनो नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा का कहना है कि चीता जंगल में ही है और पूरी तरह से सुरक्षित है। फॉरेस्ट दूसरे जिले का ही क्यों न हो है तो वह वन्य जीवों के लिए है। चीता कहीं भी जा और आ सकता है, यह उसका नेचर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *