शहर में मनाई गई बाबा साहब की जयंती, शहर में निकला जुलूस

0
सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

स्थान- श्योपुर
दिनांक- 14.04.2024
रिर्पोटर- नबी अहमद कुरैशी
स्लग- शहर में मनाई गई बाबा साहब की जयंती, शहर में निकला जुलूस
एंकर….
श्योपुर शहर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। सैकड़ों लोगों ने शहर के विभिन्न मार्गों से जुलूस निकाला। जुलूस में विभिन्न समाजों के महापुरुषों के पोस्टर लगाए गए। जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने अंबेडकर पार्क पर बाबा साहेब की प्रतिमा को माला पहनाकर उन्हें नमन किया। बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर शहर के अंबेडकर पार्क से पाली रोड़, शिवपुरी रोड़ होते हुए शहर भर में जुलूस निकाला गया। इसमें हाथों में नीले झंडे लिए युवाओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को याद किया। जिसमें कई महिलाएं भी शामिल हुई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान तैनात रहे। अंबेडकर पार्क में मौजूद रहे कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल, जिलाध्यक्ष अतुल सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बाबा साहब को नमन किया। उनके बताएं मार्गों पर चलने का आह्वान किया। अपने संबोधन में देश का संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अंबेडकर के योगदान को याद किया।
विजुअल- 01, 02, 03,

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *