सोभाग्यपुरा में दो लोगो से पुलिस ने जप्त की 270लीटर कच्ची शराब

0
IMG-20240415-WA0090.jpg

श्याेपुर 15.04.2024
सोभागपुरा में दो लोगों से पुलिस ने जब्त की 270 लीटर कच्ची शराब
– चार थानाें की पुलिस ने की संयुक्त रूप से कार्रवाई।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
एसपी अभिषेक आनंद के निर्देश एवं एडीशनल एसपी सतेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसडीओपी राजीव कुमार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चार थानों की पुलिस ने सोभागपुरा गांव में दबिश देकर 210 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने की सामग्री जब्त की है, साथ ही दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस ने संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोभागपुरा गांव में दबिश दी। जहां पुलिस को दो लोग घर के आंगन में देशी हाथभट्टी की शराब बनाते पाए गए। आरोपित पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से प्लास्टिक की कट्टी में अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 270 लीटर कच्ची शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 27000 रुपये है। कार्रवाई के दौरान मानपुर, अजाक, थाना देहात, महिला थाना एवं पुलिस लाइन का 60 का बल मौजूद रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *