विस्फोटक बम से गाय को चोट पहुंचाने वाले अज्ञात पर मामला दर्ज

0
IMG-20240415-WA0070.jpg

श्याेपुर 15.04.2024
विस्फोटक बम से गाय को चोट पहुंचाने वाले अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज
– देहात थाना क्षेत्र के जारेला गांव का मामला।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
देहात थाना क्षेत्र के जारेला गांव में विस्फोटक बम रखकर गाय को चोट पहुंचाने वाले अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जारेला निवासी रामस्वरूप पुत्र लड्डू लाल बैरागी की गाय प्रतिदिन की भांति खेतों पर चारा चरने गई हुई थी लेकिन चारा से चरने के दौरान अचानक रघुवीर के खेत में विस्फोट हो गया और गाय का पूरा जबड़ा मैं धमाके के साथ उड़ गया गाय की हालत विस्फोट के बाद ऐसी हो गई कि अब उसका बचना ना मुश्किल दिखाई दे रहा है। गाय को चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं। पुलिस ने गाय मालिक रामस्वरूप वैष्णव की शिकायत पर अज्ञात आराेपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *