ओडिशा में पुल से नीचे गिरी बस, 5 की मौत

0
download (36)

ओडिशा के जाजपुर जिले में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया।

कोलकाता जा रही एक बस पुल से नीचे गिर गई

। हादसे में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, हादसा रात नौ बजे नेशनल हाईवे-16 पर बाराबती पुल पर हुआ। बस में 50 यात्री सवार थे और बस पुरी से कोलकाता जा रही थी।

हादसे में चार पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया, 40 लोग घायल हैं और उनमें से 30 को कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए 3-3 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया।मध्यप्रदेश के गुना में 27 दिसंबर 2023 को यात्री बस में आग लगने से 12 लोग जिंदा जल गए थे। हादसा देर रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ था। बस गुना से आरोन तरफ जा रही थी। तभी एक डंपर से बस की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस पलट गई और उसमें आग लग गई।

1 जुलाई 2023: महाराष्ट्र में बस हादसा, 25 की जलकर मौत:टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकराई और आग लगी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *