हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में आग लगी
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..
स्थान-गुरुग्राम….हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में आग लगी———
हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को प्राइवेट स्कूल में आग लग गई।
गनीमत रही कि उस दौरान स्कूल में बच्चे नहीं थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। अष्टमी के कारण स्कूल का समय चेंज था, इससे बच्चे देरी से आए। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।