बड़ौदा में डा छप्पन की क्लीनिक सील

0
IMG-20240416-WA0030.jpg

श्योपुर 16.04.2024

बड़ौदा में डा. छप्पन की क्लीनिक सील

श्योपुर ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी

बडौदा कस्बे में डा. छप्पन के नाम से चल रहे क्लीनिक को सीएमएचओ डा. । डा. राजपूत ने बताया कि बडौदा में बगैर वैध डिग्री दस्तावेजों के क्लीनिक का संचालन कर मरीजों का उपचार किए जाने की सूचना पर मंगलवार को पुलिसबल के साथ क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। क्लीनिक में पाया गया कि स्वप्न कुमार द्वारा उपचार किया जा रहा है और क्लीनिक में 6 मरीज भर्ती है। उसके पास डाक्टर संबंधी कोई दस्तावेज डिग्री नहीं पाई और न ही क्लीनिक संचालन के संबंध में पंजीयन आदि दस्तावेज पाए गएं इस आधार पर डा. छप्पन के नाम से चल रहे उक्त क्लीनिक को तत्काल सील करने की कार्रवाई की गई है तथा क्लीनिक में भर्ती रोगियों को उपचार आवश्यकता के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

श्योपुर 16.04.2024
बड़ौदा में डा. छप्पन की क्लीनिक सील
श्योपुर ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी
बडौदा कस्बे में डा. छप्पन के नाम से चल रहे क्लीनिक को सीएमएचओ डा. जेएस राजपूत द्वारा सील करने की कार्रवाई की गई है। डा. राजपूत ने बताया कि बडौदा में बगैर वैध डिग्री दस्तावेजों के क्लीनिक का संचालन कर मरीजों का उपचार किए जाने की सूचना पर मंगलवार को पुलिसबल के साथ क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। क्लीनिक में पाया गया कि स्वप्न कुमार द्वारा उपचार किया जा रहा है और क्लीनिक में 6 मरीज भर्ती है। उसके पास डाक्टर संबंधी कोई दस्तावेज डिग्री नहीं पाई और न ही क्लीनिक संचालन के संबंध में पंजीयन आदि दस्तावेज पाए गएं इस आधार पर डा. छप्पन के नाम से चल रहे उक्त क्लीनिक को तत्काल सील करने की कार्रवाई की गई है तथा क्लीनिक में भर्ती रोगियों को उपचार आवश्यकता के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *