महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न का मामला
महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न का मामला
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली…
महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न का मामला-
—————कैसरगंज उत्तर प्रदेश से सांसद और WFI (रेसलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार (18 अप्रैल) को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। अदालत ब्रज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में आरोप तय करने के लिए फैसला सुनाने वाली थी।
हालांकि, बृजभूषण का दावा है कि घटना के वक्त 7 सितंबर 2022 को वे दिल्ली में नहीं थे। इसलिए इन आरोपों की जांच की जाए। उन्होंने CDR की कॉपी भी मांगी है। दलीलों के बाद कोर्ट ने 26 अप्रैल तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है।