हस्ताक्षर अभियान चलाया नैतिक मतदान की ली शपथ

0
IMG-20240419-WA0049.jpg

हस्ताक्षर अभियान चलाया नैतिक मतदान की ली शपथ

श्याेपुर 19.04.2024

हस्ताक्षर अभियान चलाकर ली नैतिक मतदान की शपथ
ब्यूरोचीफ,
नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार एवं स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीइओ अतेंद्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन के तहत विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को नगरपालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया के नेतृत्व में नगरपालिका परिषद कार्यालय भवन पर मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया तथा हस्ताक्षर अभियान चलाकर नैतिक मतदान की शपथ ली गई। नगरपालिका के स्वीप नोडल अधिकारी आदित्य चौहान द्वारा इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई। हस्ताक्षर अभियान के तहत संकल्प लिया गया कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर बगैर किसी प्रलोभन के निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर नैतिक मतदान की शपथ लेते हुए हस्ताक्षर अभियान के तहत संकल्प लेकर हस्ताक्षर किए गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *