अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब सील

0
IMG-20240421-WA0036.jpg

श्याेपुर 21.04.2024
अवैध रूप से संचालित पैथलॉजी लैब सील
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के निर्देश पर सीएमएचओ द्वारा अवैध रूप से संचालित एक पैथलॉजी लैब को शील्ड करने की कार्यवाही की गई है।
सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत ने बताया कि कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा इस संबंध में दिये गये निर्देशो के क्रम में एफसीआई गोदाम के पास खरंजा रोड पर बगैर पंजीयन तथा बगैर पैथलाजी चिकित्सक के अवैध रूप से संचालित एडवांस पैथलॉजी लैब को शील्ड करने की कार्यवाही की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *