श्योपुर कामुनिकेशन टीम का प्रशिक्षण अयोजित

0
IMG-20240421-WA0033.jpg

श्याेपुर 21.04.2024

श्योपुर कामुनिकेशन टीम का प्रशिक्षण अयोजित

कम्युनिकेशन टीम का प्रशिक्षण आयोजित

आबकारी टीम ने दबिश देकर पकड़ी 40 लीटर शराब
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश

विज्ञापन के संबंध में आयोग ने जारी किए दिशा निर्देश

कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ तथा प्रशिक्षण नोडल एवं सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में शासकीय पीजी कालेज में कम्युनिकेशन टीम का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी जिला पंचायत राजकुमार पाराशर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डा. ओपी शर्मा तथा डा. रमेश भारद्वाज राहुल गौर, दीपक कुशवाह तथा कम्युनिकेशन टीम में शामिल सभी सदस्य उपस्थित रहें।

ईवी एम विवीपीएटी का हेड्सऑन प्रशिक्षण
डा. रमेश भारद्वाज ने इस अवसर पर बताया कि मतदान के दिन माकपोल की जानकारी तथा वास्तविक मतदान का समय एवं प्रत्येक दो-दो घंटे की जानकारी ली जाये एवं मतदान समाप्ति का समय तथा शेड़ो एरिया होने पर रनर से जानकारी लेने के बारे में बताया गया।

आधा दर्जन लोगों से पकड़ी 6300 रूपये की अवैध शराब

कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा शुरु

वरिष्ठ प्रोफेसर तथा कम्युनिकेशन टीम के टीम लीडर डॉ सुभाषचन्द्र ने बताया कि वोटर टर्न आउट की जानकारी तथा मतदान प्रतिशत की जानकारी भी प्राप्त की जाए साथ ही बीएलओ से मतदान केंद्र पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओ फर्नीचर, पेयजल, लाइट की उपलब्धता, रेम्प आदि की जानकारी लेकर अवगत कराए। मतदान दिवस के दिन कंट्रोल रूम से समन्वय रखना होता हैं। प्रो अरविन्द दोहरे, राहुल सिंह ने कम्युनिकेशन टीम क़ो उनके दायित्वों से अवगत कराया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *