ईवी एम विवीपीएटी का हेड्सऑन प्रशिक्षण

0
IMG-20240421-WA0040.jpg

श्याेपुर 21.04.2024
ईव्हीएम, वीवीपीएटी का हेंंडसआन प्रशिक्षण अाज से
– पीजी कॉलेज श्योपुर एवं जनपद पंचायत विजयपुर जनपद में होगी ट्रेनिंग
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव मतदान दलो में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए ईव्हीएम, वीवीएटी का हैंंडसऑन प्रशिक्षण पीजी कॉलेज श्योपुर तथा जनपद पंचायत सभागार विजयपुर में 22 अप्रैल से 27 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक आयोजित किया गया है।
सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल प्रशिक्षण अतेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मतदान दलो में शामिल पी-0, पी-1, पी-2 तथा पी-3 आदि अधिकारी, कर्मचारी ईव्हीएम, वीवीपीएटी के संचालन के संबंध में उक्त तिथि में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी शंकाओ का समाधान कर सकते है। प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम, वीवीपीएटी मशीनो को हैंण्डसऑन कर उन्हे चलाकर देख सकते है तथा कोई शंका हो तो उसका समाधान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर तथा अन्य मास्टर ट्रेनर के माध्यम से कर सकते है। इसके लिए श्योपुर कॉलेज में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ ओपी शर्मा एवं डॉ रमेश भारद्वाज के नेतृत्व में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार विजयपुर में प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर हरिशंकर गर्ग एवं केसी यादव के नेतृत्व में अन्य जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहेंगे। सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने विभागो में अधीनस्थ ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिनकी ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदान दल में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों के रूप में लगी है, उन्हें सूचित किया जाये कि वे ईव्हीएम, वीवीपीएटी मशीनो के संचालन के संबंध में अपनी शंकाओ, जिज्ञासाओ का समाधान प्रशिक्षण पहुंचकर कर सकते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *