आबकारी टीम ने दबिश देकर पकड़ी 40 लीटर शराब

2
IMG-20240421-WA0035.jpg

श्याेपुर 21.04.2024
आबकारी टीम ने दबिश देकर पकड़ी 40 लीटर कच्ची शराब
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
लोकसभा चुनाव के तारतम्य में मदिरा के अवैध संग्रह, विक्रय, परिवहन पर कड़ा नियंत्रण रखने के लिए आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा आदेशित अनुसार कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी श्योपुर भगवान सिंह परिहार के नेतृत्व में श्योपुर जिले में अवैध मदिरा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार जिले में आबकारी वृत श्योपुर के ग्राम बाजरली में दबिश दी गई। कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मौके से 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई और 800 किलोग्राम लाहन नष्ट किया गया। जप्त शुदा सामग्री की कुल कीमत लगभग 88000 रुपये पाई गई।
फोटो नंबर-05

2 thoughts on “आबकारी टीम ने दबिश देकर पकड़ी 40 लीटर शराब

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *