...

6 दिन से लापता हैं ‘तारक मेहता’ फेम सोढ़ी

0

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार

निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह 6 दिनों से गायब है।

उनके पिता की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस किडनैपिंग का केस दर्ज

करके 50 वर्षीय एक्टर की तलाश कर रही है।

शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में पता चला है कि एक्टर जल्द ही शादी करने वाले थे। इतना ही नहीं, वो आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे।

गुरुचरण ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार से ही पॉपुलैरिटी हासिल की थी।

ATM से 7 हजार निकाले और फिर फोन स्विच ऑफ हो गया
पुलिस ने बताया कि गुरुचरण ने 22 अप्रैल को ATM से 7 हजार रुपए निकाले थे, जिसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया था। उनकी लास्ट लोकेशन दिल्ली के पालम स्थित उनके घर से कुछ ही किलोमीटर दूर पाई गई है।

घर के आस-पास के CCTV खंगाल रही पुलिस
इसके अलावा पालम एरिया से ही पुलिस के हाथ कुछ CCTV फुटेज भी लगे हैं जिसमें एक्टर बैग लिए रोड क्रॉस करते नजर आ रहे हैं।

अब पुलिस उनके घर के आस-पास स्थित बाकी CCTV भी खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने के लिए कौन सा रूट अपनाया था।

CCTV फुटेज में नजर आए गुरुचरण।

AICWA ने की अपील
इसी बीच ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के प्रेसिडेंट और फाउंडर सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना से इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की अपील की है। गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह अपील की और कहा कि पूरा बॉलीवुड और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री गुरुचरण के परिवार के साथ खड़ी है।

पिता हरगीत सिंह के साथ गुरुचरण। 22 अप्रैल को उन्होंने पिता को बर्थडे विश करते हुए यह आखिरी पोस्ट शेयर किया था।

22 अप्रैल से नहीं कोई जानकारी
एक्टर गुरुचरण सिंह बीते 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे जिसके बाद से किसी को उनकी कोई खबर नहीं है।

मामले में गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने 25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे दिल्ली के पालम थाने में मिसिंग कम्प्लेन दर्ज कराई थी।

शो के प्रोड्यूसर असिद मोदी के साथ गुरुचरण।

प्रोड्यूसर से विवाद के बाद छोड़ दिया था शो
गुरुचरण सिंह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरुआत से लेकर 2013 तक इसका हिस्सा बने रहे। बाद में प्रोड्यूसर असित मोदी से कुछ विवाद के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया था।

हालांकि, तब तक वह इतने पॉपुलर हो चुके थे कि पब्लिक डिमांड पर प्रोड्यूसर्स को उन्हें शो में वापस लाना पड़ा। कमबैक करने के बाद उन्होंने 6 साल तक यह शो किया।

शो के सेट पर साथी कलाकारों के साथ गुरुचरण।

लॉकडाउन के बाद से दिल्ली में पेरेंट्स के साथ ही रहे
फिर 2020 में लॉकडाउन के वक्त उन्होंने अपने पिता का ध्यान रखने के लिए फिर से शो छोड़ दिया था। एक्टिंग से दूरी बनाने के बाद से गुरुचरण दिल्ली में अपने मां-बाप के साथ ही रहते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.