जबलपुर ब्लास्ट…आरोपी के पाकिस्तान भागने की आशंका

0
nbs live tv

nbs live tv

25 अप्रैल को जबलपुर की एमएस रजा मेटल इंडस्ट्री में भीषण धमाका हुआ।

घटनास्थल से बड़ी संख्या में आर्मी में इस्तेमाल होने वाले बम सेल (खाली खोखे) मिले हैं।

माना जा रहा है कि बम सेल जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) (आयुध निर्माणी

खमरिया सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो) या फिर सेना के लॉन्ग प्रूफ फायरिंग रेंज से लाए गए हैं।

ओएफके के जॉइंट वर्क मैनेजर अविनाश कुमार ने बातचीत में कहा, ‘एमएस रजा फर्म से फैक्ट्री का पांच साल से स्क्रैप का कोई भी लेनदेन नहीं हुआ है। बम के खाली खोखे ओएफके के नहीं हैं।’ यह पहली बार है, जब ओएफके के अधिकारी ने इस मामले में अपनी बात कही है।

इंडस्ट्री का मालिक मोहम्मद शमीम अब तक फरार है। आरोपी के बेटे फहीम की 2022 में पाकिस्तान की युवती से शादी हुई है। फहीम और उसकी वाइफ ऑस्ट्रेलिया में साथ पढ़े हैं। शादी के बाद से फहीम की पत्नी जबलपुर में है, लेकिन एक-दो बार पाकिस्तान जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक दुबई के रास्ते आरोपी शमीम पाकिस्तान भाग सकता है। पुलिस अब उसके वीजा की जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *