Site icon NBS LIVE TV

वोट डालने पीले चावल के साथ घर घर बाटेंगे आमंत्रण

nbs live tv

nbs live tv

श्याेपुर 30.04.2024

वोट डालने पीले चावल के साथ घर-घर बंटेंगे आमंत्रण पत्र

— जिलाधीश ने स्वीप के तहत किया आमंत्रण पत्र का विमोचन

ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही विभिन्न स्वीप गतिविधियों के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के तहत पीले चावल के साथ घर-घर आमंत्रण पत्र भेंटकर वोट डालने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत 7 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओ को भेंट किए जाने वाले आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। इस अवसर पर स्वीप नोडल एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय, सहायक स्वीप प्रभारी जिला पंचायत राजकुमार पाराशर, राघवेन्द्र त्यागी भी उपस्थित थे। 1 मई से आयोजित चले बूथ की ओर कार्यक्रम की श्रृंखला में मतदान केन्द्र अंतर्गत बूथ लेबल ग्रुप के माध्यम से मतदाताओं को पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्र भेंटकर मतदान के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

कांग्रेस विधायक राम निवास रावत और मुरैना महा पोर शारदा सोलंकी बी जे पी में शामिल

मोदी बोले- कांग्रेस ने कर्नाटक को लूट का ATM बनाया

13 राज्यों की 88 सीटों पर 68.49% वोटिंग

श्रीमद भागवत कथा में हुआ ध्रुव चरित्र ब शिव पार्वती विवाह

श्रद्धालुओं ने पद यात्रा निकालकर चढ़ाया झण्डा

Exit mobile version