Site icon NBS LIVE TV

पीएम मोदी 14 मई को वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे

nbs live tv

nbs live tv nbs live tv

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।

मोदी 13 मई को वाराणसी पहुंचेंगे और रोड शो करेंगे।

नामांकन से पहले मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में षोडशोपचार विधि से पूजन करेंगे।

फिर काल भैरव मंदिर में विशेष पूजा कर जीत का आशीर्वाद लेंगे।

पुरोहितों ने बताया- 14 मई को दोपहर में गंगा सप्तमी और सर्वार्थ सिद्धि योग का मुहूर्त है।
इसमें पुष्य नक्षत्र में अच्छा संयोग बन रहा है।

ये योग पीएम की जीत का संयोग बनाएंगे। नामांकन के समय की गणना पर भी ज्योतिषाचार्य मंथन कर रहे हैं। वाराणसी में 7वें चरण में 1 जून को वोटिंग है।

2014 और 2019 में काशी से सांसद बने पीएम मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार वाराणसी से सांसद बने। पहली बार 2014 में काशी से लोकसभा चुनाव लड़े। उनको कुल 5 लाख 81 हजार 22 वोट मिले थे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 2 लाख 9 हजार 238 वोट मिले थे। वह दूसरे नंबर पर रहे थे।

2019 में पीएम मोदी ने काशी से दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ा। इसमें उन्हें 6 लाख 74 हजार 664 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव को 1 लाख 95 हजार 159 वोट मिले। पीएम मोदी ने 2014 से अभी तक वाराणसी के कुल 46 दौरे किए हैं। साथ ही काशी के लोगों को करीब 60 हजार करोड़ रुपए की योजनाएं दी हैं।

यूपी समेत देश के बड़े नेताओं को मिलेगी जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री के रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और गुजरात के वरिष्ठ नेता जगदीश पटेल काशी पहुंच चुके हैं। मोदी के नामांकन और चुनाव समेत तमाम तैयारियां सुनील बंसल कर रहे हैं। राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं की जिम्मेदारी तय की जा रही है।

मोदी को जिताने का प्लान

  • काशी पहुंचने वाले नेताओं की सूची तैयार हो रही।
  • ये सभी नेता 10 मई को वाराणसी पहुंचेंगे।
  • अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क और जनसभाएं करेंगे।
  • संगठन के पदाधिकारी पन्ना प्रमुखों के साथ बैठकें करेंगे।
  • विधायक-सांसद और मंत्री मतदाताओं से संपर्क करेंगे।
  • सभी समाज के लोगों के साथ बैठकें की जाएंगी।
    तस्वीर 23 फरवरी की है। जब मोदी अमूल बनास डेयरी का उद्घाटन करने आए थे।

    रोड शो का रूट लगभग तय, मंथन जारी
    पीएम के रोड शो का रूट भी लगभग तय हो गया है। पीएम DLW से बीएचयू पहुंचकर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद भेलूपुर, गोदौलिया चौक से होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेंगे। पीएम के रोड शो में वाराणसी कैंट, शहर दक्षिणी और उत्तरी विधानसभा के क्षेत्र पड़ेंगे। अगले दिन नामांकन के लिए शहर से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे।

    भीड़ जुटाने की तैयारी में भाजपा 500 से ज्यादा बाइक सवार कार्यकर्ताओं की एक टीम तैयार कर रही है। ये कार्यकर्ता जो जुलूस के आगे-आगे चलेंगे। इसके अलावा भाजपा ने घर-घर तक फूल पहुंचने की भी तैयारी कर ली है। ताकि जब रोड शो आगे बढ़ता जाए तो लोग फूल बरसाएं। कई टन फूल से रास्ते में स्वागत द्वार बनवाए जाएंगे।

    मोदी की मिमिक्री करने वाले रंगीला उनके सामने लड़ेंगे चुनाव

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला काशी से चुनाव लड़ेंगे। श्याम रंगीला वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के सामने निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे।

    उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट शेयर की। रंगीला ने कहा था- मैं 2014 तक नरेंद्र मोदी का भक्त था। लेकिन पिछले 10 साल में उन्होंने जिस तरह से कामकाज किया। इससे मैं पूरी तरह हताश और निराश हूं। यही कारण कि मैंने उनके सामने चुनाव लड़ने का फैसला किया।

  • अमरोहा में मोदी ने राहुल-अखिलेश गठबंधन पर सवाल उठाए
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अमरोहा पहुंचे
  • कल रामनवमी, पूजा मुहूर्त ढाई घंटेकल रामनवमी है।
Exit mobile version