स्लग- वार्डवासियों ने कहा कि विकास के लिए करेंगे वोट
https://youtu.be/02pFgwlIML8
स्क्रीप्ट
स्थान- श्योपुर
दिनांक – 04.05.2024
रिपोर्टर – नबी अहमद कुर्रैशी
स्लग- वार्डवासियों ने कहा कि विकास के लिए करेंगे वोट
लोकसभा चुनाव को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत गर्ग, पार्षद राजू तोमर, टोनू गौतम शहर के किला बस्ती बगीचे पहुंचे जहां वार्डवासियों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि, अभी हमारे वार्ड में कांग्रेस का पार्षद है जिनके द्वारा न तो वार्डवासियों की समस्या दूर की जा रही है, और नही वार्ड का विकास कराया जा रहा है। जब हम पार्षद को कोई भी समस्या बताते हैं तो पार्षद कहते हैं कि, सत्ताधारी सरकार है, इसलिए मेरी कोई नही सुनता। इसलिए अब वार्ड के विकास के लिए सत्ताधारी पार्टी को मतदान करेंगे, जिससे कि हमारे वार्ड का विकास हो सके। स्वागत करने के दौरान पवन दुबोलिया, चाचा बफाती, शफात खान, बंटी उर्फ मुस्ताक, परवेज, सद्दाम खान आदि वार्डवासी मौजूद रहे।
विजुअल- 01, 02, 03,