11 मई को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन

0
nbs live tv

nbs live tv

श्याेपुर 07.05.2024
11 मई को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर के निर्देशानुसार 11 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला श्योपुर व तहसील विजयपुर में किया जा रहा है। पूर्व में दिनांक 09 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया था जिसमें 141 न्यायालयीन प्रकरण व 567 प्रीलिटिगेशन प्रकरणो का निराकरण किया गया था।
11 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय, श्योपुर व तहसील न्यायालय विजयपुर में आपराधिक, सिविल, वैवाहिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत संबंधी प्रकरण, एनआईएक्ट 138, श्रम, भू-अर्जन प्रकरण, सर्विस सेंटर, व अन्य सिविल प्रकरण जैसे- किरायेदारी, सुखाचार, विर्निदिष्ट अनुतोष से संबंधित आदि राजीनामा योग्य 7025 लंबित प्रकरणों को निराकरण के लिए रखा जाएगा। साथ ही नेशनल लोक अदालत में नगरपालिका से संबंधित, बैंक के वसूली प्रकरण, विद्युत, श्रम, वाटर बिल, बीएसएनएल व वन विभाग आदि से संबंधित 5204 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को चिन्हाकिंत किया गया है, जिनका समझौते के आधार पर निराकरण किए जाने के प्रयास किए जाएंगे। इस संबंध में प्रकरणों की समीक्षा हेतु गत 15 अप्रैल को समस्त बैंक, विद्युत विभाग, वन, बीएसएनएल, नगरपालिका के अधिकृत अधिकारियों के साथ प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन किया गया एवं आगामी चर्चा हेतु पुन 30 अप्रैल को प्रीसिटिंग बैठक प्रस्तावित है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *