11 हेडपंपों की मरम्मत

0
nbs live tv

nbs live tv

श्याेपुर 06.05.2024
11 हैंडपंपों की मरम्मत कर चालू कराए, एक गांव में नलकूप खनन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने ग्रीष्मकाल में पेयजल की उपलब्धता के संबंध में किए जा रहे उपायो के तहत अब पीएचई विभाग द्वारा पेयजल स्त्रोतो तथा हैंडपंपों की मरम्मत के संबंध में प्रतिदिन पेयजल बुलेटिन जारी किया जा रहा है। संबंधित गांव के व्यक्ति सुधार हुआ है या नही इसकी पुष्टि कर सकते हैं और यदि सुधार एवं मरम्मत नही की गई है, तो उसकी जानकारी अगले 4 दिन में प्रदान कर सकते हैं। पेयजल स्त्रोतों की मरम्मत के संबंध में भ्रामक जानकारी देने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कार्यपालन यंत्री शुभम अग्रवाल ने बताया गया है कि बुधवार को 11 हैंडपंपों की मरम्मत कर सुधार किया गया है। श्योपुर विकासखंड में 04, कराहल विकासखंड में 03 तथा विजयपुर में 04 हैंडपंप सुधारे गए है इसके अलावा पेजयल आपूर्ति के लिए श्योपुर के ग्राम चकबमुलिया में नलकूप खनन किया गया है। श्योपुर चंद्रपुरा में रोड किनारे, नागदा में माता जी वाला, सोंईकलां में राठौर बस्ती, मेवाडा में बगीची वाला हैंडपंप मरम्मत कर चालू किए गए है। इसी प्रकार कराहल विकासखंड के ग्राम रामपुरा में ओखली आदिवासी बस्ती के घर के पास एवं खेत के पास, चकपारोंद में आदिवासी बस्ती में लगे हैंडपंप सुधारे गए हैं। विजयपुर के ग्राम श्यामपुर में कलुआ रावत के पास एवं सिलपुरी बाबा का मंदिर, भैरापुरा में सहराना वड के पेड के पास एवं आदिवासी बस्ती मैन रोड वाला हैंडपंप को सुधारने की कार्रवाई की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *