NOIDA नोएडा में स्टूडेंट्स की शराब पार्टी, 35 पर FIR
noida नोएडा में छात्रों की शराब पार्टी का मामला सामने आया है।
NOIDA स्टूडेंट्स सुपरनोवा बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर पार्टी कर रहे थे
NOIDA तभी एक छात्र ने शराब की बोतल नीचे फेंक दी
इसके बाद सोसाइटी के लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का गेट खुलवाया तो हैरान रह गई।
30-35 लड़के-लड़कियां नशे में धुत मिले। कोई हुक्का पी रहा था, तो कोई शराब। सभी नामी इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं। पूछताछ में सामने आया कि सभी को वॉट्सऐप मैसेज कर बुलाया गया था।
एंट्री फीस के रूप में सिंगल से 500 तो कपल से 800 रुपए वसूला गया। पुलिस ने 5 आरोपी समेत 35 लोगों पर FIR दर्ज की है। 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
qCiphjmuYVzRIJP