sheyopur-बाइक चुराकर दोस्तों को बाइक गिफ्ट करने वाला चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
sheyopur बाइक चुराकर दोस्तों को बाइक गिफ्ट करने वाला चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
sheyopur – आरोपी के कब्जे से 02 चोरी की बाइक बरामद ।
sheyopur इस प्रकार की घटना करित करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर।
sheyopur एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि विगत दिनों में कस्बा श्योपुर में बाइक चोरी की घटनांओं की सूचना पुलिस को प्राप्त हो रही थी इसी क्रम में सभी पुलिस अधिकारियों को इसी तारतम्य में 1 सितंबर को कोतवाली थाना पुलिस ने एक अपचारी बालक के कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकल कीमती करीबन 25 हजार रूपये को जप्त की गई है।
अपराध में आरोपी रघु उर्फ रघुविंदर पुत्र मलकीत रायसिख निवासी चकवलेंडी थाना कराहल द्वारा अपचारी बालक नफर दो को 1000 रुपये देकर छोटी टोली बनाकर उक्त अपराध की घटना घटित किया जाना पाए जाने से प्रकरण में धारा 95,112 बीएनएस का इजाफा किया गया है। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर से आरोपी रघु उर्फ रघुविन्दर रायसिख को 02 सितंबर को गिरफ्तारी किया गया है जिसके द्वारा उक्त घटना घटित कियाजाना स्वीकार किया गया है। यह कि आरोपी रघु उर्फ रघुविंदर से पूछताछ पर चोरी गई मोटर साइकल कीमती करीव 25 हजार रूपये को गुप्तेश्वर मंदिर के पीछे रोड किनारे झाडियों की बगल खेत से जप्त की गई। कार्रवाई में थाना कोतवाली एवं देहात, साइबर सेल श्योपुर सराहनीय सहयोग
कैप्शन- पुलिस द्वारा चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया चोर।
अडाणी फैमिली देश में सबसे अमीर, अंबानी को पीछे छोड़ा
NBS LIVE T V//आज सुबह की प्रमुख खबरें
DELHI-बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन जारी करेगा
SHEYOPUR-आशा कार्यकर्ता के पति ने एसपी से लगाई गुहार
sheyopur-प्रेमी के साथ भागकर रचाई शादी अब सुरक्षा की गुहार
https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=987108070095350&id=100063884984684