sheyopur-किसानों की समस्या को लेकर दिया धरना

0
sheyopur

sheyopur

sheyopur भारतीय किसान संघ द्वारा बुधवार को अतिवर्षा के कारण

sheyopur नष्ट हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग को लेकर बड़ौदा तहसील

sheyopur परिसर में धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

 

स्थान- श्योपुर
दिनांक- 04.09.2024
रिपोर्टर- नबी अहमद कुर्रैशी
स्लग- किसानों की समस्या को लेकर दिया धरना
एंकर …..
sheyopur भारतीय किसान संघ द्वारा बुधवार को अतिवर्षा के कारण नष्ट हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग को लेकर बड़ौदा तहसील पर परिसर में धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। किसान संघ जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि, क्षेत्र में अतिवर्षा के कारण कई किसानों की फसल नष्ट हुई हो गई है। सर्वे कराकर तत्काल मुआवजा दिया जाए। इसके अलावाा कुआहंजापुर पुलिया पर रेलिंग ना होने से हादसा हो रहे हैं, उस पर रैलिंग लगाई जाए। सूक्ष्म मसिंचाई परियोजना की अधूरे कामों को तत्काल पूरा किया जाए। कृषि बीमा पालिसी को किसान हितेसी बनाया जाए, सभी प्रकार के कृषि जींसो पर जीएसटी समाप्त की जाए। भू-जलस्तर को बनाए रखने के लिए स्टाक डेम बनाया जाए, स्वामीनाथन आयोग कमेटी की रिपोर्ट सी-2 प्लस 50 के फार्मूले को लागू किया जाए, सहकारिता का जिला मुख्यालय श्योपुर बनाया जाए, केसीसी ब्याज सहायता उपलब्ध कराई जाए। जिले में लोकायुक्त का कार्यालय खोला जाए, पार्वती नदी पर पहाड़ली झोजा पर बिजली परियोजना हेतु प्रस्ताव भेजा जाए, कृषि उपज मंडी में किसान भवन पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे पुलिस चौकी एवं बीओटी कांटे आवश्यक रूप से लगाया जाए।
sheyopur

https://l.facebook.com/l.php?u=https%3A%2F%2Fyoutube.com%2Fwatch%3Fv%3DjHE9OnkfuWc%26si%3DoPauxrgpqRZRp3hC&h=AT2_bOEOxKxyPoDpR3eR2c64PLr2mNOLWhVYKJ4PPDQDfUJLTG8kD2TN1U-hN8RQDY_-tPoaO16zrhc9kUuxvsxuWmPG0LvSHAIJYz3wYcq44H9m7miJ-kFyKko04lrE-6qF&s=1

https://x.com/Nbs24x7

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *