sheyopur-संबल योजना में लाभ देने के निर्देश, पेंशन का लाभ मिला

0
sheyopur

sheyopur

sheyopur-मिशन उत्कर्ष अंतर्गत क्षमतावर्धन हेतु कार्यक्रम की शुरूआतsheyopur संबल योजना में लाभ देने के निर्देश, पेंशन का लाभ मिला

sheyopur – कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित

sheyopur कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने जनसुनवाई के दौरान दो हितग्राहियों को संबल येाजना में लाभ देने के निर्देश दिए,

ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर

sheyopur इसके साथ ही अन्य दो हितग्राहियों को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में उनके प्रकरण स्वीकृत हैं तथा शीघ्र ही बैंक खातों में सहायता राशि प्राप्त होगी। जन सुनवाई के दौरान विधवा महिला पंसूरी बाई की सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी मौके पर स्वीकृत करने की कार्रवाई की गई।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर एवं बीएस श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें। जनसुनवाई के दौरान 168 आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनसुनवाई के दौरान सुमेशी आदिवासी निवासी दांतरदा खुर्द पत्नि स्व. रघुवीर आदिवासी को अवगत कराया गया कि संबल योजना के तहत राशि स्वीकृत होकर एफपीओ जारी हो चुका है। इसी प्रकार श्रीमती राजी बाई पत्नि स्व. दारा सिंह निवासी गुरनावदा को भी उनके द्वारा संबल योजना के तहत लाभ दिये जाने संबंधी आवेदन के परीक्षण उपरांत जानकारी दी गई कि प्रकरण स्वीकृत है तथा एफपीओ जारी हो चुका है, राज्य स्तर से ऑनलाइन राशि का भुगतान बैंक खाते में शीघ्र ही होगा। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने श्रीमती अंगुरी बाई आदिवासी निवासी वार्ड 12 श्योपुर तथा श्रीमती सोनी आदिवासी निवासी वार्ड 12 मंडी का सहराना श्योपुर के आवेदन पर संबल योजना के तहत लाभ दिये जाने के निर्देश सीएमओ श्री सतीश मटसेनिया को दिए गए।
sheyopur
बीपीएल सूची में नाम शामिल करने के निर्देश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनसुनवाई के दौरान वार्ड 11 श्योपुर निवासी रामप्रकाश गुप्ता का नाम बीपीएल सूची में दर्ज किये जाने के निर्देश एसडीएम मनोज गढवाल को दिए गए, साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए।
बॉक्स:
ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत फिलोजपुरा के ग्रामीणों द्वारा पूर्व पदस्थ जीआरएस की आवास योजना अंतर्गत अनियमितताओं के मामले में की गई शिकायत पर सीईओ जनपद एसएस भटनागर को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस मामले में अनिल आदिवासी एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा पूर्व पदस्थ जीआरएस की शिकायत की गई है।
sheyopur
विजयपुर में हुई जनसुनवाई
सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में विजयपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। जनपद पंचायत कार्यालय विजयपुर के सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनो के निराकरण की समय सीमा तय करते हुए निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार, सीईओ जनपद आफिसर सिंह गुर्जर सहित विभिन्न विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
sheyopur
कैप्शन- जनसुनवाई में लोगों की समस्या सुनते अधिकारी।

https://l.facebook.com/l.php?u=https%3A%2F%2Fnbs24x7livetv.com%2F2024%2F09%2F04%2Fsheyopur-12%2F&h=AT0yssUAO8wHNFp3JPtZaRD7ivdlo_H9pRjdiq4GOZXL3B1ONKuE3amGxGKh2iSLUFA1A-8cmFNgbhvLReuzv59toITgtsA4-l8mbEa14aNBJOoAZjLe2qkIHKcGV7ILjT_d&s=1

https://x.com/Nbs24x7

 

sheyopur-प्रेमी के साथ भागकर रचाई शादी अब सुरक्षा की गुहार

sheyopur-बस की छत पर बैठकर सफर कर रहे यात्री

sheyopur-बैंक के बाहर पार्किंग नहीं होने पर दस बैंक प्रबंधकों को थमाए नोटिस

sheyopur-बाइक चुराकर दोस्तों को बाइक गिफ्ट करने वाला चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

sheyopur-मिशन उत्कर्ष अंतर्गत क्षमतावर्धन हेतु कार्यक्रम की शुरूआत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *