Site icon NBS LIVE TV

 shyopur-वन मंत्री बोले तीन पीढियों से काबिज परिवारों को पट्टे दिए जाएंगे पट्टे

shyopur

shyopur

 

 shyopur-वन मंत्री बोले तीन पीढियों से काबिज परिवारों को पट्टे दिए जाएंगे पट्टे

 shyopur-श्योपुर के कराहल स्थित करियादेह-चकरामपुरा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान

 shyopur- पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने कहा  वन अधिकार अधिनियम के तहत

 shyopur-तीन पीढीयों से निवासरत परिवारों को कब्जे के आधार पर भूमि के पट्टे दिए जाएंगे।

गैर आदिवासी एवं गैर वनवासी समुदायों को कृषि भूमि के पट्टे प्रदान करने की प्रक्रिया की जाएगी। 75 साल भूमि पर कब्जा होने के नियम के तहत ऐसे गैर आदिवासी परिवार एवं वनवासी परिवार जिनके दावे खारिज हुए है, उनकी पुनः समीक्षा की जाएगी। तीन पीढियों से खेती किसानी करने वाले गैर आदिवासियों को भी प्रुफ के आधार पर पट्टे प्रदान करने की कार्रवाई की जाएगी। मंत्री रावत ने चकरामपुरा-खेरी गांव में आरडीएस योजना में 11 केवी लाइन बिछाने के काम के लिए वन विभाग सेे एनओसी प्रदान करने की बात कही। इसके अलावा उन्होने कुरकुटा से मुहाल तक तीन किलोमीटर एवं पटोंदा से सेमरा तक साढे तीन किलोमीटर सडक निर्माण कार्य की स्वीकृति कराए जाने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया। रिपोर्टर- नबी अहमद कुरैशी

 

https://x.com/Nbs24x7

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1082500090008454

https://www.instagram.com/reel/C_lQerwMuqQ/?hl=en

sheyopur-हरी झंडी दिखाकर नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार वाहन को किया रवाना

sheyopur-किसानों की समस्या को लेकर दिया धरना

SHEYOPUR-ठगी पीड़ितों को दिलाया जाए तीन गुना भुगतान

SHEYOPUR-बारिश से खराब हुई किसानों की फसलें, मुआवजा दें सरकार

mp-जन समस्या को लेकर दिया धरना प्रदर्शन

Exit mobile version