shyopur-पैदल यात्रा कर दर्शन के लिए पहुंचे मंत्री श्री रावत
shyopur-वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत अपने विजयपुर स्थित निवास से पैदल यात्रा कर
shyopur-क्षेत्र के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर पर दर्शन के लिए पहुंचे तथा पीत वस्त्र में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त किया
shyopur ऐतिहासिक छिमछिमा हनुमान मंदिर पर आयोजित वार्षिक मेले के दौरान मंत्री रावत ने अपने निवास से लगभग 10 किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ प्राप्त करते हुए पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज विजयपुर के ऐतिहासिक छिमछिमा हनुमान जी मेले में भाग्यशाली रहा कि पैदल यात्रा कर प्रभु के दर्शन का सौभाग्य मिला। हनुमान जी के चरणों में समर्पित होकर, क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। उन्होने कहा कि हनुमान जी की महिमा से हर संकट दूर हो, और उनके आशीर्वाद से सभी के जीवन में मंगलमय प्रकाश का संचार हो। इस अवसर पर मेला एवं मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सहित अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
वन मंत्री ने की जल सेवा
वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने विजयपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक छिमछिमा हनुमान मंदिर मेला के दौरान नगर परिषद विजयपुर की ओर से श्रद्धालुओ के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु लगाई गई प्याऊ पर खडे होकर जल सेवा की गई तथा श्रद्धालुओं को जलसेवा करते हुए पानी पिलाया गया।ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर।
https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1082431083348688
https://www.instagram.com/p/CO9BHLnNTYr/?hl=en
shyopur-मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित।
shyopur-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी
shyopur-कालेज में छात्रों ने 3 घंटे किया प्रदर्शन, कॉलेज व पुलिस प्रशासन से हुई बहस
shyopur-बैंड-बाजों के साथ बिराजे गणपति बप्पा
shyopur-छिमछिमा के दर्शन करने जा रहे पांच लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली