shyopur-जिले की 01 लाख 11 हजार 262 बहनाओं को मिली राशि

2
shyopur

shyopur

shyopur जिले की 01 लाख 11 हजार 262 बहनाओं को मिली राशि

shyopur लाड़ली बहनों को राशि वितरण के दौरान एनआइसी में उपस्थित अधिकारी।

shyopur जिले के 39 हजार से अधिक हितग्राहियों को मिला सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ

shyopur मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने आज सागर जिले के बीना में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना तहत जिले की 01 लाख 11 हजार 262 लाडली बहनाओं को उनके बैंक खाते में 1250-1250 रूपये की राशि प्राप्त हुई। श्योपुर की लाडली बहनाओं को कुल 13 करोड 64 लाख 99 हजार 900 रूपये की राशि अंतरित की गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान एनआईसी कक्ष श्योपुर में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड, सीइओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सहायक संचालक महिला बाल विकास रिशु सुमन, सहायक संचालक सामाजिक न्याय शशि किरण इक्का एवं लाडली बहने उपस्थित थी।

shyopur
shyopur

योजना के तहत श्योपुर जिले में कुल 1 लाख 11 हजार 262 बहनों को लाभ मिला है। नगरपालिका श्योपुर क्षेत्र की 11 हजार 938, नगर परिषद बडौदा क्षेत्र की 3 हजार 468, नगर परिषद विजयपुर क्षेत्र की 2 हजार 896, जनपद पंचायत क्षेत्र श्योपुर की 44 हजार 925, जनपद पंचायत कराहल क्षेत्र की 11 हजार 926 तथा जनपद पंचायत विजयपुर क्षेत्र की 36 हजार 109 लाडली बहनाओं को यह राशि प्राप्त हुई है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले के 39 हजार 994 हितग्राही लाभान्वित इस कार्यक्रम माध्यम से श्योपुर जिले के 39 हजार 994 हितग्राहियों को 2 करोड 39 लाख 96 हजार 450 रूपये की राशि प्राप्त हुई। श्योपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना में 645, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में 13 हजार 196, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 6 हजार 714, कन्या अभिभावक पेंशन योजना में 347, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता अंतर्गत 829, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना में 4, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना में 11 हजार 767, मानसिक दिव्यांग एवं बहु दिव्यांग आर्थिक सहायता अंतर्गत 421, सामाजिक सुरक्षा निशक्त पेंशन अंतर्गत 3 हजार 743, परित्याक्ता पेंशन अंतर्गत 136 एवं वृद्धावस्था पेंशन अतंर्गत 2 हजार 192 हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हुआ।
ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर।

https://www.instagram.com/p/C_s5HqTvcQu/?hl=en

https://x.com/Nbs24x7

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1084412499817213

 

shyopur-बैंड-बाजों के साथ बिराजे गणपति बप्पा

shyopur-छिमछिमा के दर्शन करने जा रहे पांच लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली

shyopur-पैदल यात्रा कर दर्शन के लिए पहुंचे मंत्री श्री रावत

gujrat-सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, 33 गिरफ्तार

HARYANA-हरियाणा में AAP-कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ

shyopur
shyopur

2 thoughts on “shyopur-जिले की 01 लाख 11 हजार 262 बहनाओं को मिली राशि

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *