Site icon NBS LIVE TV

shyopur-रपटा पार करते समय युवक बहा, लापता

shyopur

shyopur

shyopur-रपटा पार करते समय युवक बहा, लापता

shyopur-श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टर्राकला गांव के पास दोनी नदी के रपटा को

shyopur-पार करते समय एक युवक बह गया जिसका कोई सुराग नहीं लगा है।

एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक सर्चिंग करती रही लेकिन नहीं लग सका। जानकारी के अनुसार पकौड़ी का सहराना निवासी श्रीपाल आदिवासी सोमवार को 2 बजे करीब दोनी नदी पर बना रपटा पार कर कहीं जा रहा था, इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तेज पानी के बहाव में बह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के दौरान नदी में कुछ ही मीटर की दूरी पर मगरमच्छ था, जिस वजह से काेई युवक को बचाने की हिम्मत नहीं कर सका। वहीं घटना के बाद भी लोग रपटे को पार करते दिखे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एसडीआरफ को बुलाया और युवक की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। रात होने की वजह से अब मंगलवार की सुबह सर्चिंग की जाएगी।
रिपोर्टर- नबी अहमद कुर्रैशी

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1084843023107494

https://x.com/Nbs24x7

https://www.instagram.com/reel/C_uwgy-RW25/?hl=en

shyopur-बैंड-बाजों के साथ बिराजे गणपति बप्पा

shyopur-छिमछिमा के दर्शन करने जा रहे पांच लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली

shyopur-पैदल यात्रा कर दर्शन के लिए पहुंचे मंत्री श्री रावत

shyopur-जिले की 01 लाख 11 हजार 262 बहनाओं को मिली राशि

shyopur-वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पराक्रम एवं सुशासन पर सेमिनार आयोजित

Exit mobile version