shyopur-स्व-सहायता समूह द्वारा बनाया जा रहा घटिया भोजन

1
shyopur

shyopur

shyopur-स्व-सहायता समूह द्वारा बनाया जा रहा घटिया भोजन

shyopur-ग्रामीणों ने पंचनामा लिखकर कलेक्टर से की शिकायत।

shyopur-बारेदादेव के ग्रामीणों ने पंचनामा लिखकर कलेक्टर से शिकायत की है कि,

shyopur शासकीय प्राथमिक विद्यालय बोरदादेव में स्व-सहायता समूह द्वारा बच्चों को घटिया भोजन दिया जा रहा है।

शाला प्रबंधन समिति द्वारा भी समूह के साथ कोई अनुबंध नहीं किया गया जिसके बाद सांठगांठ विद्यालय में भोजन बनाने का काम किया जा रहा है।
पंचनामे में ग्रामीणों ने लिखा है कि, शासकीय प्राथमिक विद्यालय बोरदादेव में पार्वती स्वसहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन बनाने का काम किया जा रहा है। समूह द्वारा स्कूल में रोजना 40 बच्चों के मान के हिसाब से खाना मनाया जाता है जबकी हकीकत में 20 बच्चे भी भोजन नहीं करते हैं। कभी खाना बनता है कभी नहीं बनता। महीने में 15 दिन तो बच्चे भूखे ही चलते जाते हैं। जो माध्यन्ह भोजन बनाया जाता है वह भी मीनू अनुसार नहीं होता। इसलिए उक्त समूह को हटाया जाकर कार्रवाई की जाए। पंचनामा लिखने वालों में राधे-राधे स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष गुड्डी बाई, सचिव बिंतोषी बाई, कपिल, बनवारी, शीला, ममता, साबो बाई, नवल, कमलेश आदि के नाम शामिल है।ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर।

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1086285969629866

1 thought on “shyopur-स्व-सहायता समूह द्वारा बनाया जा रहा घटिया भोजन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *