shyopur-नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
shyopur-श्योपुर में कराहल थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी का अपहरण का दुष्कर्म
shyopur-करने के मामले में चार साल से फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी वीरेंद्र जैन ने आराेपित को गिरने के लिए उसके खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि, गोरस के रहने वाले मोहन गुर्जर की नाबालिग बेटी को रामअवतार गुर्जर निवासी बांधेर जिला अजमेर पर बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, पुलिस ने नाबालिग किशोर के अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। एसपी ने आरोपित ने गिरफ्तार करने के लिए उसके खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी सतेंद्र तोमर के निर्देशन एवं एसडीओपी बड़ौदा प्रवीण अष्ठाना के नृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 11 सितंबर को अग्रसेन चौराहा किशनगढ़ ज़िला अजमेरसे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।रिपोर्टर- नबी अहमद कुर्रैशी
https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1086870549571408