shyopur-नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
shyopur

shyopur

shyopur-नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

shyopur-श्योपुर में कराहल थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी का अपहरण का दुष्कर्म

shyopur-करने के मामले में चार साल से फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

shyopur
shyopur

एसपी वीरेंद्र जैन ने आराेपित को गिरने के लिए उसके खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि, गोरस के रहने वाले मोहन गुर्जर की नाबालिग बेटी को रामअवतार गुर्जर निवासी बांधेर जिला अजमेर पर बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, पुलिस ने नाबालिग किशोर के अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। एसपी ने आरोपित ने गिरफ्तार करने के लिए उसके खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी सतेंद्र तोमर के निर्देशन एवं एसडीओपी बड़ौदा प्रवीण अष्ठाना के नृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 11 सितंबर को अग्रसेन चौराहा किशनगढ़ ज़िला अजमेरसे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।रिपोर्टर- नबी अहमद कुर्रैशी

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1086870549571408  

https://x.com/Nbs24x7

https://www.instagram.com/reel/C_225n1sPlN/

shyopur-6 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *