shyopur-फूड सेफ्टी विभाग ने खाद्य प्रतिष्ठानो से लिये नमूने
shyopur- फूड सेफ्टी विभाग ने खाद्य प्रतिष्ठानो से लिये नमूने
shyopur-कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सीएमएचओ डा. जेएस राजपूत के निर्देशन में
shyopur-खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों से सेम्पल लेकर जांच के लिए राज्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए है।
shyopur खाद्य सुरक्षा अधिकारी धमेंद्र जैन ने बताया कि आमजन को मानक खाद्य सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से
गत 2 सितंबर को खेडापति दूध डेयरी किला रोड श्योपुर से दूध का एवं श्री शिवाय मिष्ठान भण्डार किला रोड श्योपुर से मावे का, 9 सितंबर को निकुंज दूध डेयरी पुल दरवाजा श्योपुर से पनीर एवं दूध के सैम्पल लिये गये। इसी प्रकार 10 सितंबर को अग्रवाल दूध डेयरी खरादी बाजार श्योपुर से देशी घी एवं 13 सितंबर को श्री देव दूध डेयरी खरादी बाजार तथा श्रीजी दूध डेयरी पाली रोड श्योपुर से दूध के सेम्पल लिये गये है। इन सेम्पलों को जांच के लिए राज्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजने की कार्यवाही की गई है। आमजन खाद्य पदार्थो में मिलावट की रोकथाम एवं शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800112100 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।
नबी अहमद ब्यूरोचीफ, श्योपुर। डेयरी से सैंपल लेती खाद विभाग की टीम।
https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1087469302844866