shyopur-एफएलएन के मुख्य संकेतकों की समीक्षा बैठक आयोजित
shyopur-मिशन अंकुर तहत जनपद शिक्षा केन्द्र कराहल में एफएलएन में
shyopur-मुख्य संकेतकों पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
shyopur इस अवसर पर बीआरसी अजय रावत, निपुण प्रोफेशनल सुरेश कुमार, एमआरसी सुनील मिश्रा सहित बीएसी एवं सीएसी मौजूद रहें।
बैठक में बीआरसी श्री अजय रावत ने सभी बीएसी एवं सीएसी को निर्देश दिये कि विद्यालयो में टीचर गाइड का उपयोग कराया जायें, साथ ही वर्क बुक की जांच नियमित रूप से की जायें। विद्यालय में छात्र-छात्राओ की उपस्थिति, मेटरिंग विजिट एवं एफएलएन टाईम टेबिल के पालन के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि नवंबर माह में होने वाली एनएएस परीक्षा की तैयारी कराई जायें, इसके साथ ही पीएम जनमन योजना के तहत स्कूलो में दर्ज सहरिया समुदाय के सभी विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से बनवाए जाए।
नबी अहमद ब्यूरोचीफ, श्योपुर। एफएलएन के मुख्य संकेतकों की बैठक में उपस्थित।
https://www.instagram.com/reel/C_5Jh8ktuSn/
shyopur-टापू बना श्योपुर, चारों तरफ से कटा संर्पक
shyopur-नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
shyopur-पीजी कालेज प्राचार्य के कक्ष में नहीं लगी महापुरूषों की तस्वीर
shyopur-माय भारत पोर्टल पर कार्यशाला का आयोजन जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर