shyopur-भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस निकालेगी किसान न्याय यात्रा
shyopur-भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस निकालेगी किसान न्याय यात्रा
shyopur-श्योपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक व यात्रा प्रभारी बैजनाथ कुशवाह ने बैठक संबोधित करते हुए कहा कि,
shyopur-भाजपा सरकार में प्रदेश में किसान बदहाल है आमजन परेशान है दलित, आदिवासी, महिलाओ सहित कई वर्गो की परेशानी बड़ गई है
shyopur लेकिन सोंई हुई है, जिसे जगाने के लिए कांग्रेस न्याय यात्रा निकाली जा रही है। उन्होने कहा कि, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर ये ट्रैक्टर रैली श्योपुर में शुक्रवार को निकाली जाएगी जिसमें किसानों की भागीदारी होगी। किसानों को सोयाबीन, धान, गेहूं के दाम को 6000 रुपये, 3500 रुपये,3000 रुपये करने सहित अन्य फसलों के दाम को समर्थन मूल्य पर खरीदने की गारंटी सहित जिले में हुई भारी बरसात से फसल बर्बादी, बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस 20 सितंबर को 10 किमी ट्रेक्टर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट घेराव कर ज्ञापन देगी। सत्यपाल नीटू सिकरवार ने कहा की प्रदेश में भ्रष्टाचार का राज भाजपा ने वायरस के रूप में पनपा दिया है जिसका विरोध जरूरी है।
रिपोर्टर- नबी अहमद कुर्रैशी
https://www.facebook.com/santosh.jnet/posts/8201148343296865
https://x.com/i/status/1835664690128580843
https://www.instagram.com/reel/C_-pcOQs4LM/
shyopur-जल झूलनी एकादशी आज, जल बिहार को निकलेंगे ठाकुर जी
shyopur-जेसीअाइ द्वारा डांस टेलेंट प्रतियोगिता आयोजित
shyopur-तेजाजी मेलों में उमड़ा जनसैलाब