shyopur-ग्रामीण व सरपंच बोले सचिव और रोजगार को नहीं हटाया तो बैठेंगे भूख हड़ताल पर
shyopur-ग्रामीण सचिव व रोजगार सहायक की मनमानी से परेशान हैं।
shyopur-वह कई बार अधिकारियों को सरपंच-सचिव को हटाने के लिए आवेदन दे चुके हैं,
shyopur-लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुइ है। अब सरपंच और ग्रामीण सचिव और रोजगार सहायाक के खिलाफ भूख हड़ताल पर धरने पर की तैयारी कर रहे हैं। हितग्राहियों ने बताया कि, हमे पीएम जनमन योजना के तहत आवास नहीं मिले, आवास के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन करते हैं तो सचिव रुपये मांगता है। शौचालय के रुपये नहीं मिले, खाद्यान्न पर्ची, पेंसन, पशु शेउ आदि सरकार की मूलभूत योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। गांव में होने वाले निर्माण कामों में सचिवों द्वारा कमिशन मांगा जाता है। सचिव एवं रोजगार सहायक गांव में कोई विकास काम नहीं होने दिए जा रहे हैं। रिपोर्टर- नबी अहमद कुरैशी
https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1088960379362425
https://x.com/i/status/1835681383026487552
https://www.instagram.com/reel/C_-xDOGu03L/
shyopur-स्वच्छता ही सेवा पखवाडा का शुभारंभ आज
shyopur-डोल देखने की बात पर दो पक्षों में विवाद
shyopur-कुहांजापुर हाइवे किनारे फेंके जा रहे मृत पशु