shyopur-अवैध नशा, चोरी की वारदातों पर रोक लगाने

0
shyopur

shyopur

shyopur-अवैध नशा, चोरी की वारदातों पर रोक लगाने

shyopur-कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग

shyopur-किसानों ने कलेक्टर, एसपी को सौंपा ज्ञापन।

shyopur-अवैध नशे का कारोबार पर रोक लगाने, चोरी की घटनाओं को रोके जाने सहित कानूनी व्यवस्था से संबंधित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने गुरुवार को एसपी ऑफिस श्योपुर पर प्रदर्शन करके कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ व एसपी विरेन्द्र जैन को ज्ञापन दिया। इस मौके पर कलेक्टर एवं एसपी ने सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । ज्ञापन में बताया गया कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार संचालित हो रहा है ।स्मैक , गांजा, अफीम एवं अवैध शराब के कारोबार को रोका जाए एवं अवैध नशे के कारोबार में लिप्त तस्करों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ।shyopur-ग्रामीण व सरपंच बोले सचिव और रोजगार को नहीं हटाया तो बैठेंगे भूख हड़ताल पर

 

shyopur
shyopur

विगत दिनों शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की वारदातें हुई है, चोरी की घटनाओं में संलिप्त चोरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए एवं चोरी किए गए माल को जप्त करके सीघ्र ही प्रभावितों को लोटाया जाए। विगत दिनों किसानों के खेतों से नलकूपों पर केबल तार, ट्रांसफार्मर से तेल निकालना एवं स्टार्टर की चोरी की वारदातें हुई किसानों के खेतों पर हुई चोरी की घटनाओं को पुलिस प्रशासन ने उजागर नहीं किया है एवं चोरों को पकड़ने की दिशा में उचित कार्रवाई नहीं की गई है । क्षेत्र में खुलेआम सट्टे का कारोबार संचालित है, सट्टे का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की जाए ।श्योपुर जिले में अनफिट बसों का संचालन हो रहा है जिससे यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है एवं सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी ऐसे अनफिट बसें बनती जा रही है । अनफिट बसों का संचालन पूर्ण रूप से बंद किया जाए। मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (एमपीआरडीसी) के द्वारा श्योपुर में सड़कों के रखरखाव एवं सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। 16.09.24 को बडौदा थाना अंतर्गत ललितपुर के पास बस से मोटरसाइकिल की टक्कर लगने के कारण राजस्थान के तीन युवकों की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटनास्थल पर 2 दिन से एक पशु गदे की लाश सड़क पर पड़ी हुई थी अतः एमपीआरडीसी के खिलाफ उक्त घटना के संदर्भ में जांच की जाए। इस मौके नाथूलाल रावत, रामेश्वर आसीदा, कैलाश आसीदा, बालमुकुंद धनखेड़ा, विदेश मीणा, रामसिंह मठेपुरा, देवकरण मावदा, सुरेश कलोनी, ओमप्रकाश कलोनी, नरेंद्र उंडायथा, लवकुश बगवाड़ा, डेनी गोहेड़ा, राजेश जैनी आदि किसान उपस्थित रहे।
कैपशन- एसपी आफिस का घेराव करते किसान।
एसपी को ज्ञापन सौंपते किसान नेता।

ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर

https://l.facebook.com/l.php?u=https%3A%2F%2Fyoutu.be%2FFD-CsVCinqQ%3Ffbclid%3DIwZXh0bgNhZW0CMTEAAR0aUzG2DKsdkpaICs8AigXYDC3h930Tqkx9ZDriBtuWSKAVqMMmmr3aku8_aem_kENxLrd5eapDcm-JAcc7gQ&h=AT0KKE96rU5A0Ey3BmcfnWUceJNCJUwT7DS2Oz40WNUPpKIBvVUFjsI59viD4pHeGfmwg0Rpe-uKTkm99BHJc49RyfgswOY9lJH1WwygW9bdqW3KefC3k5UJNg8OJyvvpfLJ&__tn__=H-R&c[0]=AT2Hcv_-GntfSi0xAvCje68iIXHCyoRbVtdoEYDXQKdL4kwNp7AEgw1LOSP9W2sv4uIDqIScRw7F7aZJkbdUxwEPkHnrqyEbh2GgEuzljp6PZ3i82b3pGhTdigKvGTSbblV6nODXac_hj3EbM8gp4OJpzqBKjsiDm6ZsOcSAwFeULJL-tT-l

https://www.instagram.com/reel/C_-xDOGu03L/

https://x.com/i/status/1835681383026487552

shyopur-चीता प्रोजेक्ट को आज दो साल पूरे

shyopur-कुहांजापुर हाइवे किनारे फेंके जा रहे मृत पशु

shyopur-डोल देखने की बात पर दो पक्षों में विवाद

shyopur-स्वच्छता ही सेवा पखवाडा का शुभारंभ आज

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *