shyopur-सदस्यता अभियान को लेकर बड़ौदा शक्ति केंद्र पर हुई भाजपा की बैठक

0

shyopur-सदस्यता अभियान को लेकर बड़ौदा शक्ति केंद्र पर हुई भाजपा की बैठक

shyopur-भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत

shyopur-श्योपुर में केंद्र बडौदा शक्ति केंद्र पर बैठक आयोजित की गई।

shyopur-बैठक में पूर्व विधायक पोहरी एवं श्योपुर जिले के सदस्यता प्रभारी नरेंद्र बिरथरे मुख्यअतिथि रहे। उन्होने कार्यकताओं को सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की रीत-नीति से जोड़ने का संदेश दिया। सभी प्रभारीयों ने कार्यकर्ताओं से परिचय किया और सदस्यता अभियान की समीक्षा की और संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है और जनकल्याणकारी उद्देश्यों को लेकर पार्टी काम करती है। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट, प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया, वरिष्ठ नेता डा. अशोक आचार्य उपस्थित रहे।

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1088960379362425

https://www.instagram.com/reel/C_-xDOGu03L/

https://x.com/i/status/1838142555369746835

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *