delhi

delhi

delhi- बैग में हथियार लेकर छात्र पहुंचे स्कूल

delhi-क्लास में निकालकर लहराया

delhi-इंस्टा पर डाला वीडियो

delhi- न्यू अशोक नगर के सीनियर सेकेंड्री स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के बैग में 8 चाकू और लोहे के तीन पंच मिले हैं. इन हथियारों के साथ ये छात्र चलती क्लास में रील बना रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इन छात्रों को हिरासत में लिया है. वहीं स्कूल प्रबंधन ने इनके नाम काटकर बाहर कर दिया है.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो न्यू अशोक नगर के बी ब्लॉक स्थित सरकारी स्कूल में 10 क्लास के छात्रों का है. वीडियो में छात्र अपने हाथों में लंबे फल वाला चाकू लहरा रहे हैं. इन छात्रों ने हाथों में लोहे का पंच पहन रखा है. वीडियो भी इन छात्रों ने खुद बनाया और सोशल मीडिया में अपलोड किया है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे सभी छात्रों का नाम काटकर बाहर कर दिया है.

delhi
delhi

वहीं पुलिस ने भी इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक छात्रों ने यह हरकत रील बनाने के लिए किया है. सूचना मिलने पर स्कूल पहुंची न्यू अशोक नगर थाने की पुलिस ने छात्रों को हिरासत में लेते हुए उनके पास से सभी हथियार जब्त कर लिया है. वहीं छात्रों को जूवनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा जाएगा. पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि क्लास चल रही है. टीचर बच्चों को कोई पाठ पढ़ा रहे हैं. इसी दौरान क्लास में पीछे की सीट पर बैठे कुछ छात्र रील बना रहे हैं.

delhi वायरल हुआ वीडियो तो मचा हड़कंप

इन छात्रों ने अपने हाथों में चाकू ले रखा और उंगलियों में पंच पहन रखा है. यह वीडियो वायरल होते ही दिल्ली में हड़कंप मच गया है. सवाल स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा का है. सूचना मिलते ही पुलिस भी स्कूल में पहुंची और वीडियो में दिख रहे और वीडियो बना रहे सभी छात्रों को हिरासत में लिया. उनके बैग की तलाशी ली. इस दौरान तीन छात्रों के बैग से पुलिस ने आठ चाकू व तीन लोहे के पंच बरामद किए. इसके बाद इन सभी छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

delhi कुख्यात गैंगस्टर से प्रभावित हैं ये छात्र

delhi उधर, स्कूल प्रबंधन ने भी तत्काल एक्शन लेते हुए इन छात्रों को स्कूल से नाम काटकर स्कूल से बाहर कर दिया. हैरानी की बात यह है कि यह सभी छात्र एक कुख्यात गैंगस्टर से प्रभावित हैं. अब पुलिस पूरे मामल का गंभीरता से लेते हुए यह पता करने की कोशिश कर रही है कि इन छात्रों के पास से ये हथियार आए कहां से? इसके साथ ही पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि वह कब से हथियार लेकर स्कूल आ रहे हैं. इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए पुलिस काउंसलर की भी मदद ले रही है.

https://t.co/9bqbPKKM6z

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1094152628843200

https://www.instagram.com/reel/DARXvissOcx/

shyopur-ग्रामीण व सरपंच बोले सचिव और रोजगार को नहीं हटाया तो बैठेंगे भूख हड़ताल पर

gujrat-गुजरात में भी ट्रेन बेपटरी करने की साजिश

delhi-आतिशी दिल्ली की सबसे युवा CM बनीं

bhuvneshwar-ओडिशा में आर्मी अफसर की मंगेतर का यौन उत्पीड़न मामला

karnataka-राहुल के खिलाफ कर्नाटक में FIR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *