...

कबीर गायन के साथ देशभक्ति गीतो की प्रस्तुतीयां

0

श्याेपुर 27.01.2024
कबीर गायन के साथ देशभक्ति गीतो की प्रस्तुतीयां
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
लोक तंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन बीती रात्रि को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर में उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री प्रेम सिंह, मोहन सिंह, दिपालीपुरिया तथा उनकी 8 सदस्यीय टीम द्वारा कबीर गायन एवं सुश्री आयुषी चौहान की 10 सदस्यीय टीम द्वारा देशभक्ति गीतो की प्रस्तुती दी गई। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारो ने भी अपनी मधुर प्रस्तुतीयां प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये।
गणंतत्र दिवस की संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर, तहसीलदार प्रेमलता पाल, कार्यक्रम के नोडल जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ की गई तथा स्वराज संस्थान संचालनालय मप्र शासन संस्कृति विभाग की ओर से अपनी प्रस्तुती देने आये लोक कलाकारो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। भारत पर्व कार्यक्रम के दौरान प्रेम सिंह, मोहन सिंह, दिपालीपुरिया तथा उनकी 8 सदस्यीय टीम द्वारा कबीर गायन करते हुए संत कबीरदास के दोहे एवं उनके निर्गुण विचारधारा पर आधारित ज्ञान से संबंधित लोक गीतो की आकर्षक प्रस्तुती दी गई। सुश्री आयुषी चौहान की 10 सदस्यीय टीम द्वारा देशभक्ति गीतो पर आधारित नृत्य की प्रस्तुती प्रदान की गई। इसके अलावा गु्रप द्वारा लोक गीतो पर लोक नृत्य तथा मॉ दुर्गा के स्तुतीगान पर प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर स्थानीय युवा एवं पुणे की एमआईटी यूनिवसिर्टी से शास्त्रीय संगीत में में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढाई कर चुके ईलतुतमीश खान द्वारा शास्त्रीय गायन राग भीम पलास तथा देशभक्ति गीत ऐ मेरे प्यारे वतन-तुझ पे दिल कुरबान की आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुती दी गई। इसके साथ ही अवनी, प्रत्युषा एवं आर्यव बालक, बालिकाओं द्वारा हारमोनियम एवं तबले पर देशभक्ति गीत की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम के समापन सत्र में अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी एवं पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान द्वारा विभिन्न विभागो में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बॉक्स:
अपर कलेक्टर ने दी मनमोहक प्रस्तुती
भारत पर्व के अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा फिल्म आदिपुरूष के गीत राम सियाराम, सियाराम जय-जय राम भजन की सुमधुर प्रस्तुती दी गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.