...

समाज द्वारा एक बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करना

0

बिहार के पूर्णिया जिले के लालबालू गाव में एक बुजुर्ग महिला जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है वह अपना जीवन यापन कर रही है लेकिन वहां के लोकल दबंग लोग आए दिन उन्हें सिर्फ इसलिए प्रताड़ित कर रहे हैं कि वह वहां से अपनी जमीन वगैरा छोड़कर चली जाए जिसको लेकर विगत कई वर्षों से पुलिस प्रशासन और अधिकारियों तक को अवगत कराया जा चूका है लेकिन दबंगों के प्रभाव और मिली भगत से किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है उसी क्रम में आज दिनांक 29/10/2023 पड़ोसी गाँव बिरबान टोला से एक झुंड जिसमे औरतें लड़की और लड़के शामिल है लड़के ने शराब पीके आवाज़ लगाके बाहर बुलाके बहस शुरू किया फिर औरतो ने मिलके गुप्तांग में हाथ लगाया और मारपीट किया फिर मोबाइल छीनने का प्रयास किया ये लोग अक्सर ऐसा करते है किसी न किसी बहाने लड़ना है और मारपीट करना है लोकल थाने डगरुआ में संपर्क किया गया तो यह जबाब मिला की थाने आइये और लिखित में दीजिये जबकि उन्हें सारी जानकारी है क्युकी बीते 15 साल से उनके साथ इस तरह की घटनाये होती रहती है अब सवाल यह उठता है कि वह बुजुर्ग महिला जिनकी उम्र 60 वर्ष है घर में अकेली रहती है क्या बिहार में यही कानून व्यवस्था है उन्हें चोट भी लगी है और उनका फोन छीलने का प्रयास किया गया ऐसे हालात में वह महिला किसके भरोसे अपना घर छोड़कर बार बार थाने तक जाएगी यही है नीतीश का सुशासन अब देखना होगा यह खबर चलने के बाद पुलिस प्रशासन जागती है या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार करती है या खाना पूर्ति करती है एन बी एस लाइव टीवी के लिए पूर्णिया से ब्यूरो रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.