ममता बनर्जी के सिर में चोट लगी; बर्धमान जिले से कोलकाता लौट रही थीं

0
download - 2024-01-24T171450.929

name-संपादक मर्सी सरकार location-बर्धमान …ममता बनर्जी के सिर में चोट लगी; बर्धमान जिले से कोलकाता लौट रही थीं——पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी बुधवार को कार हादसे में घायल हो गईं। वे बर्दवान में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के बाद कार से राजधानी कोलकाता लौट रही थीं। उन्हें हेलिकॉप्टर से लौटना था लेकिन मौसम खराब हो जाने के कारण उन्हें कार से लौटना पड़ा।

शुरुआती जानकारी के अनुसार कार तेज रफ्तार से आ रही थी। रास्ते में एक ऊंची पर सामने वाहन दिखा इस पर से ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाया। इससे ममता बनर्जी का सिर शीशे से टकरा गया और उनके माथे पर हल्की चोट आ गई। उनके साथ बैठे अन्य लोगों को भी चोट आई है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि ममता को सिर में हल्की चोट लगी है।
ऐन बी ऐस लाइव टीवी के लिए संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *