श्याेपुर-धूम धाम से निकला भगवान श्री राम का चल समारोह
श्याेपुर 17.04.2024
–
जिलेभर में हर्षोल्लास से मनी श्री राम नवमी,
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
श्री राम का पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर में एक विशाल चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रामनवमी का मुख्य आयोजन किला स्थित रामजानकी मंदिर में हुआ। मंदिर में सुबह से ही दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान भजन-कीर्तन और नृत्य का दौर भी दिनभर चलता रहा। शाम 05 बजे से राममंदिर से भगवान राम की शोभा यात्रा निकली। राजस्थान से मंगाए गए रथ में विराजमान होकर भगवान किला रोड, मुख्य बाजार, गांधी चौक, जयस्तंभ होते हुए श्रीराम तलाई हनुमान मंदिर तक आए। भगवान की शोभा यात्रा के दौरान हर घर से फूलों की बरसात हुई। लोग पूजा की थाली लिए पूरे परिवार के साथ भगवान की अगवानी के लिए खड़े दिखे। डीजे की धुनों पर नाचते-गाते रामभक्तों की टोली रात 08 बजे रामतलाई हनुमान मंदिर पर पहुंची, जहां महाआरती के बाद भगवान राम का चल समारोह पुनः रामजानकी मंदिर के लिए प्रस्थान कर गया। रामनवमीं के जुलूस में मंदिर के पुजारी रामभरोषी वैष्णव महाराज से लेकर समाजसेवी व शहरवासी शामिल हुए।
बॉक्स
हर द्वार पर हुई आरती, जगह-जगह लगे स्वागत स्टॉल
रामनवमी के चल समारोह के दौरान जब भगवान राम की बारात बाजार से निकली तो लोगों ने अपने घर के आगे भगवान राम की आरती उतार कर पूजा की। चल समारोह में शामिल श्रद्धालुओं के लिए व्यवसायियों ने जगह-जगह स्टाल लगाए थे। इन स्टॉलों पर चल समारोह में शामिल भक्तों को शीतल पेय पदार्थ, आईसक्रीम व स्वल्पहार कराया गया।
झारखण्ड बोकारो से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
गिरिडीह लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर उषा सिंह अपना नामांकन दाखिल कराया
लोकसभा चुनाव में दो चरन चुनाव संपन्न बाद अगले चरण की चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसको लेकर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में भी प्रत्याशि अपना नामांकन प्रक्रिया आरंभ कर दी है वही आज गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर उषा सिंह अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के समक्ष कराया । वहीं नामांकन के बाद समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और पूरे तन मन धन से जीताने के लिए संकल्प लिया इस संबंध में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर उषा सिंह ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़े स्तर पर बेरोजगार युवकों का रोजगार के लिए पलायन दुसरे राज्यों में हो रहा है और वापस मजदूरों का शव आता है जिससे रोकना हमारी पहली प्राथमिकता होगी कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में भी हमारे क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को इलाज कराने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जिसे हम आसपास के क्षेत्र में ही सुविधाजनक बनायेंगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी पढ़ाई के नाम पर सिर्फ लूट खसोट हो रही है कहा कि पढ़ाई के नाम पर निजी विद्यालयों के द्वारा शिक्षा को व्यवसाय बना दिया गया है जिसपर हम ठोस कार्रवाई करते हुए सुधार करने का प्रयास करेंगे साथ ही बताया कि हम अगर जितते है तो हमारी एक एक पल जनता की जनसेवा के लिए तत्पर रहूंगी
ज्ञात हो कि डाक्टर उषा सिंह पहले भाजपा में थी लेकिन पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर आज अपना नामांकन दाखिल किया है
बता दूं कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को वोट डाला जाएगा
वोट डालने पीले चावल के साथ घर घर बाटेंगे आमंत्रण
मंगल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
कांग्रेस विधायक राम निवास रावत और मुरैना महा पोर शारदा सोलंकी बी जे पी में शामिल
श्याेपुर-धूम धाम से निकला भगवान श्री राम का चल समारोह nbs 24×7 live tv