श्याेपुर 02.05.2024
पनवाड़ा में दूल्हे को मतदान के लिए दिया आमंत्रण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड के नेतृत्व में जिले में चले बूथ की ओर कार्यक्रम के तहत सभी ग्रामों एवं मतदान केंद्र तहत विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बूथ लेबल अवेयरनेस ग्रुप एवं अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा लोगों की मतदान में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से घर-घर जाकर पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्र भेंट किये जा रहे है। मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है तथा मेंहदी रचाकर तो कही गीत-संगीत एवं नुक्कड नाटको के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में आदिवासी विकासखंड कराहल के पनवाड़ा में दूल्हा बने रिंकू आदिवासी को भी 7 मई को मतदान करने के लिए पीले चावल भेंटकर आमंत्रण पत्र सौपा गया। रीछी, टिकटोली, मोरावन, बाढ, कारनखेडा, मोराई, आवदा, कलारना, जाखदा, बर्धा बुखारी, धनायचा, झरेर, हीरपुर, ज्वालापुर, गढला, बरगवा, भूरवाडा सहित अन्य ग्रामो में मतदाताओं को घर-घर जाकर पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र भेंट किए गये। सेंसईपुरा एवं पटोदा में रैलियां निकालकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया।
श्याेपुर 02.05.2024
पनवाड़ा में दूल्हे को मतदान के लिए दिया आमंत्रण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड के नेतृत्व में जिले में चले बूथ की ओर कार्यक्रम के तहत सभी ग्रामों एवं मतदान केंद्र तहत विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बूथ लेबल अवेयरनेस ग्रुप एवं अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा लोगों की मतदान में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से घर-घर जाकर पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्र भेंट किये जा रहे है। मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है तथा मेंहदी रचाकर तो कही गीत-संगीत एवं नुक्कड नाटको के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में आदिवासी विकासखंड कराहल के पनवाड़ा में दूल्हा बने रिंकू आदिवासी को भी 7 मई को मतदान करने के लिए पीले चावल भेंटकर आमंत्रण पत्र सौपा गया। रीछी, टिकटोली, मोरावन, बाढ, कारनखेडा, मोराई, आवदा, कलारना, जाखदा, बर्धा बुखारी, धनायचा, झरेर, हीरपुर, ज्वालापुर, गढला, बरगवा, भूरवाडा सहित अन्य ग्रामो में मतदाताओं को घर-घर जाकर पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र भेंट किए गये। सेंसईपुरा एवं पटोदा में रैलियां निकालकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया।
श्याेपुर 02.05.2024
पनवाड़ा में दूल्हे को मतदान के लिए दिया आमंत्रण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड के नेतृत्व में जिले में चले बूथ की ओर कार्यक्रम के तहत सभी ग्रामों एवं मतदान केंद्र तहत विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बूथ लेबल अवेयरनेस ग्रुप एवं अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा लोगों की मतदान में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से घर-घर जाकर पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्र भेंट किये जा रहे है। मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है तथा मेंहदी रचाकर तो कही गीत-संगीत एवं नुक्कड नाटको के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में आदिवासी विकासखंड कराहल के पनवाड़ा में दूल्हा बने रिंकू आदिवासी को भी 7 मई को मतदान करने के लिए पीले चावल भेंटकर आमंत्रण पत्र सौपा गया। रीछी, टिकटोली, मोरावन, बाढ, कारनखेडा, मोराई, आवदा, कलारना, जाखदा, बर्धा बुखारी, धनायचा, झरेर, हीरपुर, ज्वालापुर, गढला, बरगवा, भूरवाडा सहित अन्य ग्रामो में मतदाताओं को घर-घर जाकर पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र भेंट किए गये। सेंसईपुरा एवं पटोदा में रैलियां निकालकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया।
श्याेपुर 02.05.2024
पनवाड़ा में दूल्हे को मतदान के लिए दिया आमंत्रण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड के नेतृत्व में जिले में चले बूथ की ओर कार्यक्रम के तहत सभी ग्रामों एवं मतदान केंद्र तहत विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बूथ लेबल अवेयरनेस ग्रुप एवं अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा लोगों की मतदान में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से घर-घर जाकर पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्र भेंट किये जा रहे है। मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है तथा मेंहदी रचाकर तो कही गीत-संगीत एवं नुक्कड नाटको के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में आदिवासी विकासखंड कराहल के पनवाड़ा में दूल्हा बने रिंकू आदिवासी को भी 7 मई को मतदान करने के लिए पीले चावल भेंटकर आमंत्रण पत्र सौपा गया। रीछी, टिकटोली, मोरावन, बाढ, कारनखेडा, मोराई, आवदा, कलारना, जाखदा, बर्धा बुखारी, धनायचा, झरेर, हीरपुर, ज्वालापुर, गढला, बरगवा, भूरवाडा सहित अन्य ग्रामो में मतदाताओं को घर-घर जाकर पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र भेंट किए गये। सेंसईपुरा एवं पटोदा में रैलियां निकालकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया।
गड़ा गांव में पुलिस में निकला मार्च