Site icon NBS LIVE TV

sheyopur-मिशन उत्कर्ष अंतर्गत क्षमतावर्धन हेतु कार्यक्रम की शुरूआत

sheyopur

sheyopur

sheyopur मिशन उत्कर्ष अंतर्गत क्षमतावर्धन हेतु कार्यक्रम की शुरूआत

sheyopur देश के 10 चयनित जिलो में श्योपुर जिला भी शामिल

sheyopur जीआईजेड एवं जपाईगो संस्था के साथ हुए एमओयू अंतर्गत देश के 10 जिलों का चयन मिशन उत्कर्ष अंतर्गत किया गया है।

sheyopur ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा  जिसमें मध्यप्रदेश का श्योपुर जिला भी शामिल है। मिशन उत्कर्ष में महिला बाल विकास विभाग के अमले को ओर अधिक उपयोगी बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर विकसित 11 मॉड्यूल पर प्रशिक्षण दिया जाना है, इसी क्रम में आज क्षमतावर्धन कार्यक्रम की शुरूआत की गई, जिसके तहत महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर के लिए मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत सुपरवाईजर द्वारा अपने-अपने सेक्टर की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को क्षमतावर्धन के लिए प्रशिक्षित करेंगी।
होटल राधिका विलास पैलेस में आयोजित क्षमतावर्धन प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय, जपाईगो संस्था के रविश ग्रेवाल (कार्यक्रम अधिकारी), सुभाष खत्री, सुकिर्ती एवं सीडीपीओ नितिन मित्तल, गौरव दुबे, पवनजीत अरोरा, महफ़ूज खान डीसी, महेंद्र उपाध्याय मौजूद रहे। इस संबंध में संस्था के कार्यक्रम अधिकारी रवीश ग्रेवाल ने बताया कि जपाइगो विश्व स्तर पर प्रोफेशनल को प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही है। उक्त संगठन विश्व भर में स्वास्थ्य देखभाल, पहुंच में सुधार, जीवन बचाने के लिए सरकारों और अंतराष्ट्रीय भागीदारों के साथ सहयोग करता है। संस्था आईसीडीएस के फ्रंट लाईन वर्कर को तकनीकी प्रशिक्षण और सर्टिफिकेशन प्रदान करेगी ताकि न केवल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी बल्कि समुदाय में महिला एवं बच्चों संबंधित सेवाओं की बेहतर प्रदायगी सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम अधिकारी रवीश ग्रेवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से किशोरी बालिकाओं में पोषण, बच्चे के शुरूआती 1000 दिवस की महत्ता, फीडिंग प्रैक्टिस, वृद्धि निगरानी, पोषण ट्रेकर, सैम, सीमैम, सूक्ष्म पोषक तत्व, एनीमिया मुक्त भारत, सक्षम आंगनबाड़ी, समुदाय व्यवहार परिवर्तन, खान पान की विविधता, डेटा का विश्लेषण विषयों पर गतिविधि सहित प्रशिक्षण दिया जायेगा।

sheyopur

कैप्शन- प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मचारी।

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=987108070095350&id=100063884984684

https://x.com/Nbs24x7

SHEYOPUR-नगरपालिका परिषद की बैठक आयोजित की गई

SHEYOPUR-अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेक्ट का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

sheyopur-प्रेमी के साथ भागकर रचाई शादी अब सुरक्षा की गुहार

sheyopur-बैंक के बाहर पार्किंग नहीं होने पर दस बैंक प्रबंधकों को थमाए नोटिस

sheyopur-बाइक चुराकर दोस्तों को बाइक गिफ्ट करने वाला चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

 

Exit mobile version