shyopur-बडौदा कस्बे का मामला असामाजिक तत्वों ने गौ वंश को पेड़ में फंसाकर बांधा
shyopur- तड़प तड़प कर हुई मौत,
shyopur- युवाओं ने बडौदा थाने में असामाजिक तत्वों के खिलाफ दिया आवेदन
नबी अहमद कुरैशी,,,,,
बडौदा कस्बे में सुनसान स्थान पर दो दिनों से एक गाय पेड़ में फंसी हुई थी।यहां के लोगों ने जब मामले की सूचना युवाओं को दी तो वे गाय को छुड़ाने पहुंचे और पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों को मौके पर बुलाया,असामाजिक तत्वों ने गौ वंश को यहां जबरन पेड़ फंसाकर बांधे रखा था। कार्रवाई की मांग को लेकर युवाओं ने बडौदा थाने में शिकायत की है।एक सफेद गो वंश को असामाजिक तत्वों ने छोटी सी रस्सी से ऐसे स्थान पर पेड़ से फंसाकर बांधा है जहां कोई आता-जाता नहीं।। बुधवार को सुबह कुछ लोगों ने युवाओं को इसकी जानकारी दी। वे और कुछ अन्य लोग यहां पहुंचे। इसके बाद गाय को पेड़ से मुक्त कराया गया,उसके बाद उपचार कराने के बाद उसकी मौत हो गई।
https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1082566910001772
https://www.instagram.com/reel/C_lgIVLtrxv/?hl=en
इनका क्या कहना है।
बडौदा कस्बा निवासी युवाओं का कहना है कि एक गौ वंश को पेड़ से बांधकर उसकी गर्दन पेड़ में फंसाई फिर उसे तड़पने के लिए छोड़ दिया,जब युवाओं को जानकारी लगी तो मौके पर डॉक्टर भी बहा पर लेकर गए। पंरतु गो वंश की मौत हो गई। हमने असामाजिक तत्वों के खिलाफ बडौदा थाने में आवेदन दिया है। उसके साथ हुए कृत्य को लेकर युवाओं में काफ़ी आक्रोश है।
sheyopur-किसानों की समस्या को लेकर दिया धरना
SHEYOPUR-ठगी पीड़ितों को दिलाया जाए तीन गुना भुगतान
SHEYOPUR-बारिश से खराब हुई किसानों की फसलें, मुआवजा दें सरकार
mp-जन समस्या को लेकर दिया धरना प्रदर्शन
shyopur-वन मंत्री बोले तीन पीढियों से काबिज परिवारों को पट्टे दिए जाएंगे पट्टे