NBS LIVE TV

shyopur-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज, सवा तीन लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी दवा

shyopur-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज, सवा तीन लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी दवा

shyopur-कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

shyopur-10 सितंबर को जिले के 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एलबेण्डाजोल की गोली खिलाई जायेगी।

शासकीय विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रो के साथ ही निजी विद्यालयों में भी बच्चों को कृमिनाशक गोली खिलाये जाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।

shyopur
shyopur

सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 सितंबर अंतर्गत जिले में 3 लाख 27 हजार 907 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी आंगनबाडी केन्द्रों एवं स्कूलों में कृमिनाशक गोली खिलाये जाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओ द्वारा घर-घर जाकर 1 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों, किशोरो एवं युवाओं को कृमिनाशक टेबलेट एलबेन्डेजोल खिलाई जायेगी। अभियान में छूट गये बच्चों को मॉपअप राउंड 13 सिंतबर को दवा दी जायेगी। इसके तहत शत प्रतिशत बच्चों को कव्हरेज लक्षित किया गया है। यह दवा स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रो सहित अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में उक्त आयु वर्ग के बच्चों को उनकी आयु अनुसार गोली की खुराक दी जायेगी। उन्होने बताया कि 1 से 2 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को 400 मिलीग्राम की आधी गोली दी जायेगी, इसके ऊपर की आयुवर्ग के बच्चों को पूरी गोली खिलाई जाना है।ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर।

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1084843023107494

https://x.com/Nbs24x7

https://www.instagram.com/reel/C_uwgy-RW25/?hl=en

shyopur-पैदल यात्रा कर दर्शन के लिए पहुंचे मंत्री श्री रावत

shyopur-जिले की 01 लाख 11 हजार 262 बहनाओं को मिली राशि

shyopur-वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पराक्रम एवं सुशासन पर सेमिनार आयोजित

shyopur-रपटा पार करते समय युवक बहा, लापता

shyopur-आज बंद रहेगी शिवनगर फीडर की बिजली

Exit mobile version